हरिद्वार 24 सितंबर 2022। अंकिता हत्याकांड में जहां प्रदेश में एक और बवाल खड़ा कर दिया है सड़कों से लेकर सोशल मीडिया और तमाम जगहों पर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है तो वही हाल ही में भर्ती घोटाले के कारण चर्चा में आई भाजपा सरकार एक बार फिर घिरती नजर आ रही है।
मामला भाजपा के वरिष्ठ नेता के पुत्र से जुड़ा हुआ था तो लाजमी था कि पिता विनोद आर्या पर भाजपा जल्द ही कोई कार्रवाई कर सकती है। वहीं पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को शासन ने उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से पद मुक्त कर दिया।
तो दूसरी ओर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री विनोद दादा को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है और पत्र भी जारी कर दिया है।