देहरादून। दिनांक 09.08.2022 को श्री टपकेश्वर महाराज शोभायात्रा के दृष्टिगत यातायात प्लान निम्नवत् रहेगा।
*रुट – शिवाजी धर्मशाला – सहारनपुर चौक – झण्डाबाजार – आनन्द चौक – पीपलमंडी चौक – पल्टन बाजार – चकराता रोड़ – बिन्दाल चौक – कैण्ट रोड़ – दून स्कूल तिराहा – कैण्ट एरिया – टपकेश्वर मन्दिर।
* शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से निकलने पर आई.एस.बी.टी. की ओर से आने वाले यातायात को निरंजनपुर मंडी से जीएमएस रोड़ की ओर यातायात डायवर्ट किया जायेगा एवम लाल पुल ,भंडारी भाग से भी यातायात डायवर्ट रहेगा
* शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पहुंचने पर बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक पर यातायात नहीं आएगा बल्लीवाला ,लक्ष्मण चौक से यातायात डायवर्ट किया जायेगा ।
* शोभायात्रा के झंडा बाजार,पल्टन बाजार पहंचने पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा ।
* शोभायात्रा के चकराता रोड़ पहुंचने पर सड़क मार्ग के एक ओर शोभा यात्रा को चलाया जायेगा, तथा दूसरे मार्ग पर दोनो ओर के यातायात को चलाया जायेगा, तथा भारी वाहनों (बस) को घंटाघर से दिलाराम की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
* यातायात के दबाव की स्थिति में समस्त वाहनो को घंटाघर से दिलाराम की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
* शोभायात्रा के बिन्दाल चौक से कैण्ट क्षेत्र में प्रवेश करने पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।
* शोभायात्रा के कैण्ट मार्ग चलने के दौरान मार्ग मे कोई भी वाहन आने नही दिया जायेगा।
* शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस तिराहा पहुंचने पर वाटिका तिराहा से यातायात डायवर्ट किया जायेगा।
* शोभायात्रा का पिछला हिस्सा गढ़ी कैण्ट बाजार पास करने पर समस्त यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।
*नोट- आम नागरिको से अनुरोध है कि शोभायात्रा के रुट को देखते हुए अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें, साथ ही दुपहिया वाहनो का अधिक से अधिक प्रयोग कर देहरादून पुलिस को सहयोग प्रदान करें।
भव्य शोभायात्रा पर होगी हेलीकाप्टर से फूलों की वर्षा
टपकेश्वर महादेव मंदिर (Tapkeshwar Mahadev) के 108 श्री महंत कृष्णा गिरी महाराज ने बताया कि शोभायात्रा और भंडारे की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंदिर के दिगंबर भरत गिरी ने बताया कि 21वीं शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए हेलीकाप्टर से फूलों की वर्षा होगी।
श्री टपकेश्वर महादेव (Tapkeshwar Mahadev) सेवा दल के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि मथुरा वृंदावन, मेरठ और शहरभर के कलाकारों की ओर से झांकियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसमें भगवान शिव के 11 रुद्र रूप, शिव बारात, श्री टपकेश्वर महादेव के चारों स्वरूप होंगे।
महासचिव महेश खंडेलवाल ने बताया कि निरंजनपुर मंडी से शिवाजी धर्मशाला, सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, राजा रोड, पलटन बाजार, घंटाघर, बिंदाल, डाकरा, गढ़ी कैंट में 300 तोरण लगाकर सजाएं गए हैं।
टपकेश्वर महादेव मंदिर के सत्संग भवन में भंडारा किया जाएगा। शोभायात्रा के दौरान आमजन को परेशानी न हो इसके लिए सेवादारों की टीम पुलिस का सहयोग करेगी और यात्रा मार्ग पर सफाई की जाएगी। बैठक में रजनीश यादव, विनय वर्मा, डीके शर्मा आदि रहे।
दिनांक 09.08.2022 को समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा प्रस्तावित तिरंगा यात्रा जिसमें लगभग 4500 से 5000 छात्र-छात्राओं, अभिवाहक एवं कार्मिको द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, उक्त यात्रा के दौरान यातायात प्लान निम्नवत रहेगा।
*रुट – गांधी पार्क – घंटाघर से यू-टर्न – धारा चौकी – ग्लोब चौक – अभिषेक टावर (पैसिफिक तिराहा) – कनक चौक – क्वालिटी चौक ।*
तिरंगा यात्रा निकाले का समय – प्रातः 07:30 बजे
उक्त तिरंगा यात्रा के दृष्टिगत यातायात डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा ।
*1*. तिरंगा यात्रा के गांधी पार्क से प्रस्थान होने पर यातायात को ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहा से कनक चौक होते हुए दर्शनलाल चौक की ओर भेजा जायेगा ।
*2*. ओरियन्ट चौक से घंटाघर की ओर कोई भी ट्रैफिक नही जायेगा ।
*3* तिरंगा यात्रा के घंटाघर से यू-टर्न करने पर घंटाघर से ओरियन्ट जाने वाले यातायात को दर्शन लाल चौक की ओर भेजा जायेगा ।
*4* तिरंगा यात्रा के ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहा की ओर जाने पर कनक चौक से ट्रैफिक को पैसिफिक तिराहा होते हुए बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा ।
*5* पैसिफिक तिराहा से कनक चौक ओरियन्ट की ओर तिरंगा यात्रा के पहुंचने पर कनक चौक से पैसिफिक तिराहा की ओर कोई भी ट्रैफिक नही जायेगा, तथा कनक चौक से ओरियन्ट चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नही जायेगा ।
*6*. तिरंगा यात्रा के ओरियन्ट चौक से गांधी पार्क पहुंचने पर सभी डायवर्ट प्वाइंटो से यातायात को सामान्य किया जायेगा ।