हरिद्वार, 4 अगस्त। हरिद्वार में आज संपूर्ण सृष्टि वर्ष में महान ग्रंथ श्री रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास महाराज की जयंती का आयोजन धूमधाम से मनाया हुआ। जिसमें प्रातः वैष्णव संप्रदाय के संतों ने तुलसी चौक पहुंचकर गोस्वामी तुलसीदास को पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसका समापन श्रवणनाथ नगर स्थित रामानंद आश्रम में हुआ। श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए महंत विष्णु दास ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास श्रीराम के परम भक्त थे और श्रीराम की मर्यादा, वीरता एवं सामान्य जन के प्रति उनके प्रेम से अत्यंत प्रभावित थे।
भगवान राम द्वारा साधारण मानव के रूप में किए गए सत्कर्म की कथा को सामान्य लोगों तक पहुंचाने के लिए ही तुलसीदास ने श्री रामचरितमानस की रचना की। जो वर्तमान तक समाज का मार्गदर्शन कर समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने में सहायक है। हम सभी को गोस्वामी तुलसीदास के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करना चाहिए। श्रीमहंत रघुवीर दास एवं महंत सूरज दास महाराज ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास महानतम और ज्ञानी कवियों में से एक थे। जिनकी रचनाएं आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करती हैं।
गोस्वामी तुलसीदास महाराज ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में फैले भेदभाव और छूत अछूत जैसी बुराइयों के अंत के लिए समाज को प्रेरित किया। ऐसे महान महापुरुषों को संत समाज सदैव नमन करता है। राम लखन दास महाराज ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास एक महान कवि होने के साथ-साथ संत, सुधारक और दार्शनिक थे और जगतगुरु रामानंद की गुरु परंपरा के रामानंदी संप्रदाय के थे। जिन्होंने प्रभु श्रीराम की भक्ति का वर्णन करते हुए धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। आज भी उनका जीवन सभी के लिए प्रसांगिक है।
रामानंद आश्रम के महंत प्रेमदास महाराज एवं महामंडलेश्वर चिदविलासानंद महाराज ने कहा कि कलयुग के प्रारंभ होने के पश्चात सनातन हिंदू धर्म यदि किन्ही महापुरुषों का सबसे अधिक ऋणी है तो वह हैं आदि गुरु शंकराचार्य और गोस्वामी तुलसीदास। बौद्ध मत के कारण लुप्त होती वैदिक परंपराओं को पुर्नस्थापित करके दिगिदिन्गत में सनातन हिंदू धर्म की पताका को फहराया और जिस समय गुरुकुल नष्ट किए जा रहे थे। शास्त्र और शास्त्रज्ञ दोनों विनाश को प्राप्त हो रहे थे। ऐसे भयानक काल में गोस्वामी तुलसीदास प्रचंड सूर्य की भांति उदय हुए। सनातन धर्म के संरक्षण संवर्धन और उत्थान में उनका योगदान सदैव अतुल्य रहेगा।
इस अवसर पर महंत, महंत बिहारी शरण, महंत नारायण दास पटवारी, महंत प्रह्लाद दास, महंत गोविंद दास, हितेश दास, संतोष दास, कमलेशानंद महाराज, महंत अरुण दास, स्वामी स्वामी दिनेश दास, महंत गुरमीत सिंह, महंत श्याम प्रकाश, सहित बड़ी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित रहे।