हरिद्वार। हरिद्वार में जहां एक और कांवड़ मेला जारी है तो वहीं पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के दावे किए जा रहे हैं। तो वही दूसरे ओर हरिद्वार में पुलिस के तमाम सुरक्षा इंतजामों को चोरों ने धता बताया हुआ है हाल ही में हरिद्वार में हुई चोरी की तमाम घटनाएं इस बात की पुख्ता सबूत हैं।
अब हरिद्वार के मायापुर स्थित चौकी से 50 मीटर दूर शनिवार देर रात तीरथ गेस्ट हाउस में चोर ने देर रात घुस कर बैग उड़ा दिया, जिसमें 10 हजार की नगदी, लैपटॉप, घड़ी और चोर जाते समय होटल में सो रहे कर्मचारी का मोबाइल भी ले गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस कांवड़ मेले में इतनी व्यस्त है कि गेस्ट हाउस मालिक हेमंत सिंह के तहरीर देने के बावजूद अब तक इस मामले में मुकदमा भी दर्ज नहीं हुआ है।
या यूं कहें कि कांवड़ मेले के चक्कर में हरिद्वार वासी भगवान भरोसे जी रहे हैं। हाल ही में उतरी हरिद्वार स्थित क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें सबसे बड़ा मामला तो भाजपा नेता तरुण नैयर के घर में हुई लाखों की चोरी से जुड़ा हुआ है, जिसमें अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। तो वही स्कूटी, बाइक और दुकानों में घुसकर लैपटॉप की चोरी की घटनाएं भी हरिद्वार में एकाएक प्रतिदिन सामने आ रही हैं।
अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है जहां एक और कांवड़ मेले में सुरक्षा के पुलिस अधिकारियों द्वारा तमाम दावे किए जा रहे थे तो वही हरिद्वार में हो रही तमाम चोरी की घटनाओं पर पुलिस कैसे अंकुश लगाएगी? अगर यही सिलसिला जारी रहा तो चोरों के हौसले और बुलंद होते चले जाएंगे और वह आने वाले समय में किसी बड़ी वारदात को अंजाम भी दे सकते हैं।