ब्रेकिंग : देहरादून में एमडीडीए की मुनादी से मच गया हड़कंप, जानिए मामला

Listen to this article

प्राधिकरण द्वारा इन्दिरा मार्केट रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के प्रथम फेज के निर्माण हेतु दुकानदारों को अस्थायी दुकानों में शिफ्ट कराने के लिए आज से मुनादी शुरू करा दी गयी है।

आपको बता दें कि mdda द्वारा इंदिरा मार्किट  रीडेवलपमेंट पर काम किया जा रहा है। इसी क्रम में यहां पर mdda ने बाजार खाली कराकर यहां पर बहुमंजिला काम्प्लेक्स बनाना है। उसके लिए यहां से दुकानदारों को अस्थायी मार्किट में शिफ्ट करना है लेकिन बस अड्डे व टैक्सी स्टैंड के दुकानदार दुकानों कस साइज छोटा होने के कारण वहां जाना नही चाहते जबकि इनमें अधिकांश नजूल जमीन पर बसे हैं जबकि बाकी मार्किट अवैध बसी हुई है।

इस बीच, परियोजना स्थल से सभी को अपनी दुकानें खाली करने हेतु कहने के पश्चात आज मुनादी भी करी गई है।

error: Content is protected !!