देहरादून। उत्तराखंड में आज की एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक और प्रदेश के हरिद्वार जिले में कांवड़ मेला शुरू हो चुका है और करोड़ों की तलाश में कावड़ियों के आने की उम्मीद है तो वहीं उसी के साथ साथ देहरादून से एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है जहां शासन ने देहरादून जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार और देहरादून पुलिस कप्तान एवं डीआईजी जन्मेजय खंडूरी का तबादला कर दिया है।
शासन ने लंबे समय के बाद देहरादून के जिलाधिकारी डॉ० आर० राजेश कुमार को अवमुक्त करते हुए बाध्य प्रतीक्षा में रखे जाने का निर्णय लिया गया।
वहीं उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ जिलाधिकारी देहरादून के पद पर अपर सचिव सोनिका को तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है।
देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी का तबादला करके उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय देहरादून के पद पर तैनात किया गया।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएसी मुख्यालय से दलीप सिंह कुंवर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।