ब्रेकिंग : भाजपा नेता के पेट्रोल पंप कर्मियों ने युवक को कहासुनी के बाद जमकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार में मंगलवार की रात जमकर बवाल मचा दो धारी चौक स्थित पेट्रोल पंप पर जब एक व्यक्ति लगभग रात 10:00 बजे के आसपास पेट्रोल भरवाने पहुंचा तो पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी के के साथ उसकी कुछ कहा सुनी हुई।

जिसके बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी ने उतरकर बॉलीवुड फिल्मों में हीरो की तरह व्यक्ति की बाइक की चाबी निकाल ली, जब उक्त व्यक्ति ने उसका विरोध किया तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उस पर हमला बोल दिया और उसकी जमकर धुनाई की जैसा कि, जैसा कि आप वीडियो में भी देख सकते हैं, कोई उस पर लात चला रहा है, तो कोई सामान उठाकर मार रहा है तो कोई हाथ से मार रहा है।

इसके बाद की कहानी सुनकर तो आप अचंभित ही हो जाएंगे जैसा की कहावत है उल्टा चोर कोतवाल को डांटे पेट्रोल पंप चुकी एक भाजपा नेता का बताया जा रहा है और सभी भाजपा के स्थानीय नेता खड़खड़ी चौकी पहुंच गए और व्यक्ति के खिलाफ की गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।

जो कि दोनों पक्ष स्थानीय ही हैं और मामला गंभीर था तो खड़खड़ी चौकी ने भी इसको कोतवाली भेज दिया और और कोतवाली के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया और पुलिस से उक्त युवक और उसके साथी को गिरफ्तार करने की मांग करके जेल भेजने की बात कहने लगे और पुलिसकर्मियों के खिलाफ की नारेबाजी चालू कर दी। मामले को बढ़ता देख मौके पर सीओ सिटी शेखर चंदूलाल पहुंचे और उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की।

सीओ सिटी का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हाल ही के दिनों में हरिद्वार में मारपीट की है कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी हरिद्वार में यात्रियों के साथ, पेट्रोल भरवाने आए कर्मियों के साथ कई बार मारपीट हो चुकी है। अब आखिर देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में पुलिस क्या करती है।

error: Content is protected !!