ब्रेकिंग : “भाभी जी घर पर है” की अंगूरी भाभी पहुंची ऋषिकेश, देखें तस्वीरें

Listen to this article

ऋषिकेश। उत्तराखंड बॉलीवुड की हस्तियों से अछूता नहीं है और दिन प्रतिदिन यहां कोई ना कोई बड़ा बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस पहुंचते ही रहते हैं। इसी क्रम में अभिनेत्री शुभांगी अत्रे, जो वर्तमान में सिटकॉम ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाबी की भूमिका निभा रही हैं, ऋषिकेश में कुछ ‘मी टाइम’ बिताकर खुश हैं।

वह कहती है: “मुझे अपनी शूटिंग से कुछ दिनों की छुट्टी मिली। इसलिए मैंने अकेले ही ऋषिकेश की यात्रा करने और कुछ ‘मी टाइम’ बिताने की योजना बनाई। मैं सचमुच यहां के वातावरण का आनंद ले रही हूं और प्राकृतिक सुंदरता मुझे बहुत शांतिपूर्ण महसूस करा रही है। मुझे लगता है कि ऐसा समय हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है।”

अभिनेत्री ने आगे खुलासा किया कि वह ऋषिकेश को तलाशने की इच्छुक थीं। “मैं एक आध्यात्मिक व्यक्ति हूं। इस जगह के बारे में बहुत सारी पौराणिक कथाएं हैं। गंगा अपने आप में एक बहुत ही पवित्र नदी है और हिमालय का भी अपना महत्व है। इसके ऊपर इस स्थान को आमतौर पर ‘दुनिया की योग राजधानी’ के रूप में जाना जाता है। ‘ और मैं एक योग प्रेमी हूं। मैं बस जगह का आनंद ले रही हूं।

शुभांगी को ‘कस्तूरी’, ‘चिड़िया घर’, ‘दो हंसों का जोड़ा’ जैसे लोकप्रिय शो में काम करने के लिए जाना जाता है

error: Content is protected !!