हरिद्वार। पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के निकट पर्यवेक्षण गोकशी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में दिनांक 17/02/2022 मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर गुफरान पुत्र जुल्फिकार निवासी शेख पूरी घोड़े वाला थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार को मोटरसाइकिल पर 90 किलो गौ मांस ले जाते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए अभियुक्त द्वारा उक्त गौ मांस को मन्ना उर्फ मुनव्वर के यहां पर बेचने ले जाते समय पकड़ा जाना बताया। थाना कलियर पुलिस द्वारा नियमानुसार आव आवश्यक कार्रवाई करते हुए थाना कलियर पर अ0 सं0 115/ 2022 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौ संरक्षण अधिनियम कायम किया गया। बरामद मांस में से मौके पर पशु चिकित्सक द्वारा सैंपल लेकर शेष गौ मांस का डिस्पोजल कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
गुफरान पुत्र जुल्फिकार निवासी शेखपूरी घोड़े वाला थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार ।
बरामदगी
1. 90 किलोग्राम गौ मांस 2.मोटरसाइकिल UK 17 N9082 सुपर स्प्लेंडर
पुलिस टीम थाना पिरान कलियर
1. धर्मेंद्र राठी थानाध्यक्ष
2.उ 0 नि 0 गिरीश चंद
3. का 0 712 रविंदर बालियान
4.का 0 1333 सुबोध कुमार
5.का0 430 अरविंद कुमार
6.139 देवी प्रसाद