देर रात हरिद्वार के रोशनाबाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, चार घायल

Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल थाना क्षेत्र में देर रात दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें 04 लोग घायल हो गए हैं।

मौके पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी शेखर सुयाल, सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी, थाना इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। दरअसल सिडकुल थाना क्षेत्र के गांव रोशनाबाद में देर शाम चार युवक दो बाइकों से अपने घर जा रहे थे।

तभी रास्ते में उनकी टक्कर एक ठेली से हो गई। जिसके बाद ठेले लगाने वाले युवक और बाइक वाले युवको में कहासुनी हो गई। उस समय तो मामला शांत हुआ। लेकिन बाद में दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडों के साथ आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें 04 लोग घायल हो गए हैं।

झगड़े के दौरान हवाई फायरिंग की भी जानकारी मिल रही है। फिलहाल पुलिस ने तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!