स्कूलों के बाहर मंडरा रहे मनचलों की खींची लगाम, 8 दुपहिया वाहन सीज

Listen to this article

हरिद्वार 8 अक्टूबर 2024। आज दिनांक 08.10.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में स्कूल/कॉलेजों के आस पास घूमने वाले मनचले, हुडदंगबाज युवकों व असामाजिक तत्वों घूमने के सन्दर्भ में प्राप्त हो रही शिकायतों पर सीपीयू टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान तक श्री गुरुरामराय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर एंव सेन्टमेरी पब्लिक स्कूल ज्वालापुर हरिद्वार के आस पास यातायात व्यवस्था एंव चैकिंग/चालानी कार्यवाही करते हुए बिना मतलब स्कूलो के आस पास से घूम रहे मनचले एंव हुडदंगबाज युवको के विरुध कार्यवाही करते हुए 07 माननीय न्यायालय के चालान व 08 दुपहिया वाहन सीज किए गए।

error: Content is protected !!