तेज रफ्तार कार ने गाय को मारी टक्कर, गाय ने तोड़ा दम, मुकदमा दर्ज

Listen to this article

देहरादून 13 सितंबर 2024। दिनांक 12/09/2024 को समय करीब रात्रि 10 बजे थानों रोड सोडा सरोली के पास गाड़ी एसयूवी 700 UK 0 7 BM 5179 रंग ग्रे द्वारा तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क पर गाय को टक्कर मार दी, जिससे गाय की मौके पर मृत्यु हो गई। उक्त घटना की सूचना पर तत्काल रायपुर पुलिस द्वारा एसयूवी 700 को पुलिस कब्जे में लेकर चालक अभियुक्त पंकज रौतेला पुत्र यशवंत सिंह निवासी चौरास थाना कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल को हिरासत में लेकर थाना रायपुर में तत्काल मु0अ0सं0 343/24 पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!