अनैतिक कार्यों में लिप्त 10 महिलाओं पर पुलिस की कार्यवाही

Listen to this article

हरिद्वार 16 मई 2024। दिनांक 16-05-2024 को कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई की रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ महिलाएं आपस में झगड़ रहे हैं की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंचे व उक्त झगड़ा करने वाली महिलाओं को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परंतु वह एक दूसरे के साथ आमदा फसाद पर उतारू थे रेलवे स्टेशन के आस पास रह रहे लोगों से ज्ञात हुआ की यह महिलाएं यात्रियों से रुपए पैसा मांगने का काम करती हैं वह अन्य संदिग्ध कामों में भी संलिप्प्त रहती हैं शांति भंग होने का अंदेशा देख पुलिस टीम द्वारा10 नफऱ महिलाओं को अन्तर्गत धारा-151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी।

 

नाम पता आरोपी

 

1-महिला निवासी-पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार ।

2- महिला निवासी-झण्डा चौक जमालपुर थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

3-महिला निवासी- सराय ज्वालापुर हरिद्वार,

4-महिला निवासी- कटेरा बाजार ज्वालापुर हरिद्वार

5- महिला निवासी-लाल मन्दिर ज्वालापुर हरिद्वार

6-महिला निवासी- पाल मार्केट रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार

7-महिला निवासी सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश

8-महिला निवासी-झण्डा चौक जमालपुर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

9-महिला निवासी- किशनगंज जिला किशनगंज बिहार

10-महिला निवासी- रादरबार फेस -02 हाउस न0 1970 चण्डीगढ

पुलिस टीम –

 

उ0नि0 अनीता शर्मा

म0का0 434 राजरानी

म0हो0गा जोगेन्द्र कौर

म0हो0गा गीता

म0हो0गा गुडडी

error: Content is protected !!