लंडन। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दुनिया के महान फुटबॉलर का दर्जा प्राप्त है। वो अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में यूरो कप में उन्होंने कोका कोला ना पीने का संदेश देकर दुनिया को पानी पीने की सलाह देते हुए एक अलग चर्चा छेड़ दी थी। जिसका असर किक्रेट के प्लेयर्स पर भी पड़ा। और इसी वजह से कोका कोला को चंद मिनटों में 30000 करोड़ का घाटा झेलना पड़ा था। अब एक और बड़ी खबर उनके परिवार से जुड़ी हुई आ रही है जहां उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिगेज जुड़वा बच्चों के जन्म देने वाली है। इसकी पुष्टि खुद क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके दी है।
रोनाल्डो ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन वो 4 बच्चों के पिता है और जुड़वा अभी जन्म लेने वाले हैं। और उनकी कई सारी गर्लफ्रेंड भी रह चुकी हैं। तो चलिए जानते हैं पुर्तगाल टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी की निजी जिंदगी के बारे में। 25 साल में पिता बने रोनाल्डो भले ही इतने सालों से फुटबॉल के साथ दिल लगा रहे हैं, लेकिन उनका लड़िकयों का साथ रिश्ता कभी ज्यादा लंबा नहीं चला है। बिना शादी के ही वो 4 बच्चों के पिता हैं और वो हर बच्चे का ख्याल भी पूरी तरह से रखते हैं।
जब रोनाल्डो महज 25 साल के थे तब वो पहली बार पिता बने थे, साल 2010 में उनका बेटा हुआ जिसका नाम जूनियर रोनाल्डो है, हालांकि आजतक लोगों को उनके बेटे की मां का नाम नहीं पता। लेकिन कुछ करीब सूत्र बताते हैं कि वह रशियन मॉडल इरियाना शायक का बेटा है। जिसका नाम रोनाल्डो जूनियर है और अब वो 11 साल का हो चुका है। दो जुडवां बच्चों के बने पिता अपने पहले बेटे जूनियर रोनाल्डो के होने के बाद जून 2017 में उनकी दो बच्चे हुए एक बेटा और एक बेटी। रोनाल्डो के जुड़वां बेटी और बेटा सरोगेसी से हुए हैं, इस बार भी उनकी मां का नाम लोगों के सामने नहीं आया। वर्ल्ड कप से ठीक पहले वे बने चौथे बच्चे के पिता। फिलहाल रोनाल्डो जार्जियाना के साथ रिश्ते में हैं
और वर्ल्ड कप से ठीक पहले वो चौथे बच्चे के पिता बने थे। मौजूदा गर्लफ्रेंड और खूबसूरत स्पेनीश मॉडल जार्जियाना रोड्रिगेज ने बेटी को जन्म दिया था। दोनों 5 साल से रिलेशनशिप में हैं। रोनाल्डो ने कहा, यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम जुड़वा बच्चों की उम्मीद कर रहे हैं, हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं, हम आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकते।
महंगी कारों के शौकीन हैं रोनाल्डो। रोनाल्डो को कार खरीदने के मामले में काफी शौकिन माना जाता है। उनके पास लैम्बर्गिनी, रॉल्स रॉयस, एस्टन मार्टिन, डीबी 9, पोर्श और बुगाटी शिरॉन जैसी सुपरकार हैं। 19 करोड़ रुपए की बुगाटी की इस सुपरकार शिरॉन के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। ये कार महज 42 सेकंड में 261 किलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाती है।