जंगल में गई नाबालिक से शादीशुदा व्यक्ति ने बनाए शारीरिक संबंध, बच्चा होने पर खुली पोल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Listen to this article

चमोली 17 अक्टूबर 2023। दिनांक 15/10/2023 को जितेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम भेंटी थाना नंदा नगर घाट ने थाने पर आकर लिखित सूचना दी कि, मेरी नाबालिक बहन जो की मार्च के महीने में जंगल गई थी, उस दौरान जंगल में हमारे गांव के ही बलवीर लाल पुत्र गोपाल लाल के द्वारा मेरी बहन को डरा धमका कर जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जिस कारण मेरी बहन गर्भवती हो गई। जब मेरी मां को इसके बारे में जानकारी मिली तो बलवीर लाल तथा उसकी पुत्री पूनम द्वारा बिना परिजनों की सहमति के पीड़िता को श्रीनगर अस्पताल में ले गए तथा वहां पर पीड़िता का प्रसव कराया गया तथा वर्तमान में पीड़िता की बच्ची को पूनम द्वारा अपने पास रखा गया है।

पुलिस कार्यवाही – उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नन्दानगर पर मुकदमा अपराध संख्या 16/2023 धारा 376(3)/506 201/120 बी भादवि एवं पोक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक पूनम खत्री के सुपुर्द की गई विवेचना जारी है।

प्रकरण नाबालिक महिला संबंधी एवं गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव व क्षेत्राधिकारी चमोली के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा अभियुक्त बलवीर की गिरफ्तारी हेतु उसके घर व संभावित ठिकानो पर दबिश दी गई। जिसे आज मुखबिर व सर्विलांस की सहायता से नन्दा नगर घाट से गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्ययालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त :-

बलबीर पुत्र गोपाल लाल निवासी ग्राम भेटीं थाना नंदा नगर घाट उम्र 52 वर्ष

पुलिस टीम

(1) उप निरीक्षक पूनम खत्री

(2) अपर उप निरीक्षक संदीप

(3) कांस्टेबल नरेश

error: Content is protected !!