इस दिन धामी सरकार का बजट होने जा रहा पेश, डीएम ने अधिकारियों की छुट्टी पर लगाई रोक, आदेश जारी

Listen to this article

अब बजट सत्र को लेकर काफी दिन से कयास लगाए जा रहे थे और अब इसकी तिथि भी फाइनल हो गई है उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नेतृत्व वाली सरकार 15 मार्च को अपना बजट पेश करेगी और 13 मार्च से गैर सेंड में बजट सत्र की शुरुआत होगी। वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने इस बार बजट राज्य के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होने का दावा किया है।

तो वही बजट सत्र के ऐलान के बाद अफसरों की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी गई है जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए किसी भी अफसर को छुट्टी पर ना रहने के लिए कहा है।13 मार्च से प्रस्तावित विधानसभा बजट सत्र को देखते हुए विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तथा विधानसभा से संबंधित अन्य कार्रवाई को सुनिश्चित करने के लिए चमोली जिले के डीएम हिमांशु खुराना ने अधिकारियों की छुट्टी पर रोक के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने अफसरों को मुख्यालय में उपस्थित रहने के लिए कहा है।

error: Content is protected !!