अब बजट सत्र को लेकर काफी दिन से कयास लगाए जा रहे थे और अब इसकी तिथि भी फाइनल हो गई है उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नेतृत्व वाली सरकार 15 मार्च को अपना बजट पेश करेगी और 13 मार्च से गैर सेंड में बजट सत्र की शुरुआत होगी। वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने इस बार बजट राज्य के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होने का दावा किया है।
तो वही बजट सत्र के ऐलान के बाद अफसरों की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी गई है जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए किसी भी अफसर को छुट्टी पर ना रहने के लिए कहा है।13 मार्च से प्रस्तावित विधानसभा बजट सत्र को देखते हुए विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तथा विधानसभा से संबंधित अन्य कार्रवाई को सुनिश्चित करने के लिए चमोली जिले के डीएम हिमांशु खुराना ने अधिकारियों की छुट्टी पर रोक के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने अफसरों को मुख्यालय में उपस्थित रहने के लिए कहा है।