ब्रेकिंग : उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ के बाद हुई ईडी की एंट्री, सफेदपोशों की संपत्तियों की होगी जांच

Listen to this article

उत्तराखंड। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामला अपने पूरे प्रदेश में खलबली मचा दी है अब तक इस मामले में 19 बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और लगभग ₹83 लाख एसटीएफ बरामद कर चुकी हैं। तो वहीं अब नकल माफियाओं को नेस्तनाबूद करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से भी जानकारी साझा की जाएगी। कानूनी शिकंजा कसने के लिए एसटीएफ ने न्यायालय में अब तक पंद्रह अहम गवाहों के बयान कलमबंद करवाएं है और गवाहों के बारे में जानकारी गोपनीय रखी जा रही है।

अभी तक गिरफ्तार कुछ अभियुक्त के पेपर लीक मध्यम से काफी संपति अर्जित करने के तथ्य प्रकाश में आ रहे है। साथ ही 83 लाख नकद बरामदगी भी हुई है, जिसको देखते हुए यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की एफआईआर के साथ प्रारंभिक रिपोर्ट एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट को भेजी जा रही है। और भविष्य में भी जो जानकारी अवैध संपति को लेकर विवेचना में आयेगी वो भी केंद्रीय एजेंसी से साझा की जाएगी।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हो चुकी है। नकल माफियाओं को खत्म करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से भी जानकारी साझा की जाएगी, सूत्रों की माने तो कई सफेदपोश अब बेनकाब होने से बच नहीं पाएंगे, कुछ सियासतदानों की कुंडली खंगाली जानी शुरू हो गयी है। जल्द कुछ चौकाने वाले नामों का भी हो सकता है खुलासा।

error: Content is protected !!