हरिद्वार। राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त या हादसे की खबरें तो रोजाना आती ही रहती है। लेकिन आज हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर रुड़की के पास बहादराबाद क्षेत्र में जब एक पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया तो चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई क्योंकि वाहन में 18 कैदियों को रोशनाबाद जेल ले जाया जा रहा था।
रुड़की जेल से रोशनाबाद कैदियों को लेकर जा रहा वाहन थाना बहादराबाद क्षेत्र में हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, गनीमत रही कि किसी भी कैदी को चोट नहीं आई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, बाद में कैदियों को दूसरे वाहन से रोशनाबाद कोर्ट में पेशी पर भेजा गया।
बहादराबाद थाना इंचार्ज हितेश शर्मा ने बताया कि आज एक वाहन रुड़की से 18 कैदियों को लेकर रोशनाबाद कोर्ट में जा रहा था, तभी हाईवे पर वाहन के आगे चल रहे दूसरे वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसकी वजह से कैदियों को ले जा रहा वाहन अगली गाड़ी से टकरा जाने से क्षतिग्रस्त हो गया, बाद में सभी कैदियों को दूसरे वाहन से रोशनाबाद कोर्ट में पहुंचाया गया।