बगावत पर उतारू कांग्रेस के विधायक, बीजेपी के 2017 के बहुमत यानि 57 के पास पहुंचाने की कांग्रेस विधायकों की तैयारी, 2016 की तरह ही दल बदल की तैयारी माना जा रहा 8 कांग्रेस के विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और बीजेपी में शामिल हो सकते हैं जिसमे 5 विधायक कुमाऊं के और 3 गढ़वाल के बताए जा रहे है।
बताया जा रहा हैं कि यशपाल के नेता प्रतिपक्ष बनने और करन के प्रदेश अध्यक्ष बनने से सब नाराज हैं। देहरादून में बुधवार को बैठक हो सकती हैं। अगर ऐसा होगा तो कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लगेगा।
करीब 10 विधायक कल देहरादून में करेंगे गोपनीय बैठक –
विधायक हरीश धामी, मनोज तिवारी,मदन बिष्ट, मयूख महर , खुशाल सिंह अधिकारी, ममता राकेश , विक्रम नेगी, राजेंद्र भंडारी बैठक में शामिल हो सकते हैं।
उत्तराखंड चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद जिसमें बीजेपी को 47 सीटें मिली थी तो वहीं कांग्रेस के खाते में 18 सीटें आई थी। यह उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार हुआ था कि एक ही पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई हो।