विधानसभा सचिवालय में क्लर्क की नियुक्ति का फर्जी नियुक्ति पत्र सोशल मीडिया वायरल, देहरादून में मुकदमा दर्ज

Listen to this article

देहरादून 9 अप्रैल 2024। दिनांक 08/04/2024 को प्रदीप कुमार, सुरक्षाधिकारी विधानसभा सचिवालय देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर लिखित तहरीर दी कि सोशल मीडिया/ व्हाट्सएप पर देवेंद्र सिंह नेगी पुत्र भूपेंद्र सिंह नेगी निवासी 318 नेहरू ग्राम, रेलवे स्टेशन के पास, ऋषिकेश उत्तराखंड को लिपिक पद पर नियुक्ति हेतु उपसचिव कविंद्र सिंह द्वारा हस्ताक्षर किया गया एक कूटरचित एवं फर्जी नियुक्ति पत्र प्रसारित किया जा रहा है, जबकि विधानसभा सचिवालय उत्तराखंड में कविंद्र सिंह नाम से कोई भी व्यक्ति उप सचिव पद पर कार्यरत नहीं है। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0 – 125/24 धारा 420/467/468 भादवी बनाम कविंद्र सिंह एवं देवेंद्र सिंह नेगी दर्ज किया गया है, जिसमें अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।

error: Content is protected !!