देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा ने अब तक अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी नहीं की है और वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी नहीं की है। लेकिन कयास या लगाए जा रहे हैं कि 20 या 21 तारीख को दोनों पार्टियों की पहली सूची जारी हो जाएगी और वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है।
वहीं दिल्ली में आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक है जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के भेजे गए पैनल पर विचार विमर्श के बाद आखिरी मुहर लगाएंगे। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद ही भाजपा उत्तराखंड में अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की सीट के प्रत्याशी फाइनल कर सकती है। उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं जिसमें 14 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होगी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह एवं कई वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बैठक में भाग लेंगे।