रेलवे ब्लॉकेज में बॉक्स का कार्य पूरा, जल्दी पूरा होगा अंडर पास का कार्य

Listen to this article

https://www.facebook.com/HaridwarKaHirdayTimes/videos/238938048355721/

ग्राउंड जीरो से लाइव

देहरादून। रायवाला में nh-58 पर अंडरपास का कार्य के लिए जो रेलवे से ब्लॉक लिया गया था वह तय समय सीमा से पूरा हुआ। आज सपोर्ट के लिए लगाया गया आर एस का डर को हटाकर कुशन बेड तैयार किया गया और रेलगाड़ी का संचालन सुचारु रुप से चालू किया गया।

हरिद्वार देहरादून हाईवे पर रायवाला में चल रहे अंडरपास के कार्य में आज सुबह 7:30 से दिन के 3:15 तक ब्लॉक लिया गया था। जिसमें बॉक्स धकेलने के काम पूरा होने के बाद ट्रैक से आर एस का गर्डर को हटाकर कुशन बेड तैयार करके रेलवे ट्रैक को दोबारा जोड़ना था।

जिसमें आज सुबह-सुबह मुरादाबाद मंडल के डीआरएम अशोक कुमार एवं एके सिंह साइट पर पहुंचे और नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया जिसके बाद उन्होंने कार्य का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए।

 

रेलवे से लिए गए तीसरे ब्लॉक में आर एस गडर को सपोर्ट के रूप में लगाया गया था जिसके बाद 10 10 मीटर के 3 बड़े आरसीसी बॉक्स को जैक द्वारा फोर्स के साथ धकेला गया था। जो भारत में बड़े स्तर पर यह पहला कार्य हुआ है।

उसके बाद आज रेलवे के चौथे ब्लॉक में आर एस गर्डर को हटाया गया एवं बॉक्स के ऊपर मिट्टी एवं बैलास्ट का कुशन बेड तैयार करके रेलवे ट्रैक रखा गया और उसे जोड़ने के बाद डीजल इंजन से ट्रैक का परीक्षण भी किया गया और उसके उपरांत रेलवे की हाईटेंशन लाइन में का कार्य पूरा करने के बाद रेलों का संचालन सुचारू रूप से दोबारा चालू किया गया।

आपको बता दें कि कुशन बेड को पानी के छिड़काव के साथ साथ रोलर से दबाव दिया गया जिससे मिट्टी बैठ जाए ताकि आने वाले समय में किसी भी दुर्घटना से बचा जाए। साइट पर 3 बड़ी क्रेन, 4 पोकलेन, 2 रोलर, 9 डंपर से लेकर मिट्टी खोदने वाली मशीन एवं तमाम वर्कर आज एनएचएआई, रेलवे, कंसलटेंट एवं कार्यदाई संस्था सेतु निगम के अधिकारियों के अंतर्गत दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य कर रहे थे।

इस अवसर पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के उत्तराखंड रीजनल अधिकारी सीके सिन्हा, पैकेज परियोजना प्रबंधक वैभव मित्तल, सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक सतीश कुमार, परियोजना प्रबंधक सतेंद्र सिंह, सहायक अभियंता विजय सिंह, कनिष्ठ अभियंता सिविल ओ पी राम आदि मौजूद थे।

काम पूरा होने के बाद निकलती मालगाड़ी

 

error: Content is protected !!