हरिद्वार। चुनाव से पहले पार्टियों की आपस में सेंधमारी जारी है। कल कांग्रेस ने हरिद्वार ग्रामीण में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ज्वाइन करवाई, तो वहीं उसी की प्रतिक्रिया देते हुए आज भाजपा ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। आज हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं निदेशक जिला सहकारी बैंक हरिद्वार सुशील राठी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता उत्तराखंड के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद की उपस्थिति में ग्रहण की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा भाजपा देश में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो तेजी से सभी राज्यों में फैल रही है और चुनाव जीतकर जनता का भरोसा हासिल कर रही है। भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने निचले कार्यकर्ताओं को भी प्रधानमंत्री बनवा सकती है और मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करवा सकती है जैसा आप ने उत्तराखंड में देखा। इसी का नतीजा है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी भाजपा की नीतियां और मोदी जी का विजन पसंद आया।
इस अवसर पर अनिल अरोड़ा, अमन त्यागी, योगेश चौधरी, डॉ अंकितआर्य, निपेंद्र चौधरी, लव शर्मा, सोनू धीमान, अंकित कपूर, विकास सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, ऋषिपाल बालियान, अजीत चौधरी, श्यामवीर सैनी उपस्थित थे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रेम सिंह, साधुराम, रकम सिंह, सोहनसिंह, ओमपाल, कुलदीप सिंह, ऋतु सिंह, अनिल कुमार, राजेंद्र प्रसाद, एडवोकेट पंकज कुमार, एडवोकेट सुनील कुमार, कपिल चौधरी, धीरेंद्र सिंह एडवोकेट, अजीत गुप्ता एडवोकेट, हरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, अनिल कुमार, जगत सिंह, जयप्रकाश, मुनेश त्यागी, सम्राट देवेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।