उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज मुकदमों में SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने की S.I.T. गठित, इस अधिकारी को दी जिम्मेदारी

Listen to this article

उर्मिला सनावर के खिलाफ क्रमशः कोतवाली ज्वालापुर, कोतवाली रानीपुर, थाना बहादराबाद व थाना झबरेड़ा में दर्ज मुकदमों के शीघ्र सफल निस्तारण के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा S.I.T. गठित करने के आदेश जारी करते हुए प्रकरणों की निष्पक्ष जांच के लिए टीम की जिम्मेदारी एसपी सिटी अभय कुमार सिंह को सौंपी गई है।

गठित टीम का विवरण-

1- निरीक्षक शांति कुमार गंगवार (प्रभारी कोतवाली रानीपुर)

2- निरीक्षक कुंदन सिंह राणा (प्रभारी कोतवाली ज्वालापुर)

3- उ0नि0 अंकुर शर्मा (प्रभारी थाना बहादराबाद)

4- उ0नि0 रविन्द्र सिंह (थाना झबरेड़ा)

5- अपर उ0नि0 रणजीत सिंह बिष्ट (कार्या0 पुलिस अधिक्षक नगर)

6- कां0 विनय (कार्या0 पुलिस अधिक्षक नगर)

7- कां0 वसीम (सी.आई.यू. हरिद्वार)