उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर विजिलेंस की लगातार कार्रवाई जारी है, सीएम धामी ने प्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी क्रम में रविवार को रुड़की में विजिलेंस की कार्रवाई देखने को मिली जिसमें चिकित्सक को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया। उप जिला चिकित्सालय रुड़की में तैनात मेडिकल अधिकारी डॉ. आभास सिंह पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया, वहीं बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम डॉक्टर से पूछताछ भी कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सप्लीमेंट्री मेडिकल लीगल रिपोर्ट बनाने के नाम पर ₹30000 की रिश्वत मांगी गई थी, जिसमें से ₹20000 में मामला तय हुआ था। सरकारी आवास से विजिलेंस टीम ने किया ट्रैप, रातभर चली पूछताछ, आरोपी के घर पर देर रात तक चली जांच, कई अहम दस्तावेज खंगाले गए। सूत्रों के मुताबिक आरोपी बनारस का निवासी बताया जा रहा है, मामले में सिविल अस्पताल के अंदरूनी लोगों की भूमिका भी संदेह के घेरे में।
हरिद्वार में विजिलेंस का भ्रष्टाचार विरोधी अभियान तेज जांच जारी, आगे और गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं।
