उत्तरकाशी 14 अप्रैल 2025। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। अभी देवप्रयाग के पास गिरी थार में मृतकों के चिताओं की आग ठंडी भी नहीं हुई थी, कि उत्तरकाशी के डामटा में एक और दर्दनाक हादसा हो गया, विकास नगर से सामान लेकर पुरोला- मोरी जा रहा एक यूटिलिटी वाहन गहरी खाई में गिरकर यमुना नदी में समा गया। जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने सभी शवों को बाहर निकाला, टीम द्वारा व्यक्तियों का शव खाई से निकालकर रोड हैड पर लाया गया, वाहन संख्या HP-17G-0319 बताया जा रहा है।
वाहन डामटा क्षेत्र में चामी के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिर गया है, जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे। मृतकों के नाम निम्न है-
1. नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।
2. प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।।
3. अजय शाह पुत्र बरगी नाथ निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार
हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून।