मॉर्निंग वॉक कर रही महिला से चेन स्नेचिंग के बाद हड़कंप, फायर झोंककर फरार हुआ बदमाश

Listen to this article

हरिद्वार 4 सितंबर 2024। तीन दिन पूर्व हरिद्वार के सबसे रिहायशी इलाके में हुई श्रीबालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में डकैती की घटना सुलझी भी नहीं थी कि मंगलवार काे सुबह फिर से अवधूत मंडल आश्रम और शंकर आश्रम के बीच मार्निंग वॉक करने जा रही महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है।

 

दरअसल, मंगलवार की सुबह एक महिला मार्निंग वॉक पर निकली थी, तभी दो व्यक्ति बिना नंबर की बाइक से आए और महिला की चेन खींच ली। महिला ने शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे व्यापारी मुकेश सैनी ने उनको पकड़ने का प्रयास किया। दुस्साहसी चेन लुटेरों ने मुकेश सैनी पर फायर झोंक दिया। संयोग रहा कि मुकेश सैनी बाल-बाल बच गए। उसके बाद भी मुकेश सैनी ने उठकर फिर दौड़ते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश बाइक पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। मुकेश सैनी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। साथ ही लगातार ज्यादातर पोस्टों पर नाकाबंदी की गई है। जल्द ही चेन स्नेचर्स को पकड़ लिया जाएगा।

गौरतलब है कि हरिद्वार के सबसे रिहायशी इलाके रानीपुर मोड़ क्षेत्र के श्रीबालाजी ज्वेलर्स में गत रविवार को दिनदहाड़े डकैती पड़ी थी। जानकारी के अनुसार छह डकैतों ने पहले दुकान के अंदर घुसकर मिर्ची वाले स्प्रे छिड़के। इसके बाद बंदूक से फायर झोंका, तब चोरों ने ज्वैलर्स शोरूम में डकैती डाली। डकैत करीब पांच करोड़ रुपये की ज्वैलरी और रुपये लूट ले गए।

error: Content is protected !!