हल्द्वानी हिंसा से जुड़ी इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तराखंड पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि बीते वीरवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मस्जिद और मदरसे को हटाने गई नगर निगम एवं पुलिस टीम पर भीड़ ने पथराव किया था और देर शाम शहर में आगजनी की गई थी, जिसमें 100 से ऊपर गाड़ियां जलकर राख हो गई थी एवं कई पुलिस कर्मियों नगर निगम कर्मचारी एवं पत्रकारों को गंभीर चोट आई थी।
इसके बाद स्थिति क्यों नियंत्रण में करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया था हालांकि फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है तथा बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य जगह कर्फ्यू हटा दिया गया है और इंटरनेट सेवा भी बल कर दी गई है।
वहीं शनिवार को बनभूलपुरा से पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया, तो रविवार को हिंसा के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया