संत समाज ने ब्रह्मलीन महंत शकुंतला देवी को दी श्रद्धांजलि

Listen to this article

हरिद्वार 13 दिसंबर 2023। भूपतवाला स्थित लक्ष्मी निवास आश्रम में सोमवार को ब्रह्मलीन महंत शकुंतला देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संत समाज से जुड़े वरिष्ठ संतों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत शकुंतला देवी धर्म संस्कृति की प्रतिमूर्ति थी, उन्होंने समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके इस बलिदान को समाज कभी भूल न सकेगा। महंत रघुवीर दास ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत शकुंतला देवी बहुत ही सरल संत थी। उन्होंने कहा कि आश्रम के महंत जानकी दास बड़ी ही ईमानदारी से उनके छोड़े गए कार्यों को पूरा कर रहे हैं। वह सनातन धर्म को मजबूत करने के साथ-साथ संप्रदाय को भी आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। आश्रम के महंत जानकी दास, महंत नारायण दास पटवारी ने भी श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार रखे। इस दौरान पुजारी गणेश दास, महंत सूरज दास, बाबा हठयोगी, संदीप कुमार, ज्योति प्रसाद मिश्रा, महंत बिहारी शरण, महंत जयराम दास, महंत गोविंददास, महंत प्रेमदास, महंत महंत राजेंद्रदास आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!