तपस्वी और ज्ञानी संत थे साकेत वासी महंत राम रतन दास फौजी बाबा – श्रीमहंत रविंद्र पुरी

Listen to this article

हरिद्वार 10 दिसंबर 2023। उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित श्री माता वैष्णव शक्ति भवन में बड़ी धूमधाम से परम तपस्वी साकेत वासी श्री श्री 1008 महंत राम रतन दास महाराज फौजी बाबा की 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरु स्मृति समारोह आश्रम के परमाध्यक्ष महंत श्री दुर्गा दास महाराज की ओर से श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष श्री महंत विष्णु दास महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया।

20 में गुरु स्मृति समारोह में अनेक अखाड़ों एवं आश्रमों के साथ-साथ विद्वत जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महेंद्र रवींद्र पुरी ने कहा कि साकेत वासी महंत राम रतन दास फौजी बाबा तपस्वी और ज्ञानी संत थे।

समारोह में आए हुए अन्य संत महापुरुषों का धन्यवाद करते हुए महंत दुर्गादास महाराज ने कहा इसी तरह से भविष्य में भी सभी अखाड़ों एवं आश्रमों के श्री महंत एवं महामंडलेश्वरों का सहयोग मिलता रहेगा। गुरु स्मृति समारोह में सभी संत महापुरुषों ने फौजी बाबा के द्वारा त्याग, तपस्या और समर्पण भाव से संत समाज के साथ-साथ जनकल्याण के लिए किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी, महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद, महामंडलेश्वर चिदविलासानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी, बाबा हठयोगी, महंत रवि देव शास्त्री, महंत राजेंद्र दास, महंत जगजीत सिंह शास्त्री, महंत हरिहरानंद, महंत सूरज दास, महंत बिहारी शरण सहित दूर-दूर से आए राज्यों से अनेक भक्त गण भारी संख्या में उपस्थित थे। श्री माता वैष्णव शक्ति भवन भूपतवाला में शाम को भजन संध्या का शानदार आयोजन भी किया गया।

error: Content is protected !!