आटो विक्रम एवं टेक्सी के लिए रूट प्लान तथा पार्किंग की व्यवस्था :-
कांवड मेला 2023 हेतु रूट प्लान ( दिनांक 10.07.2023 से दिनांक 15.07.2023 तक )
- दिनांक 10.07.2023 से दिल्ली की तरफ से देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले वाहनों को रामपुर तिराहा एवं बिझौली से डायवर्ट किया जायेगा ( कांवडियो के वाहनो के अतिरिक्त )
- दिनांक 10.07.2023 से दिल्ली की तरफ से नजीबाबाद एवं कुमाऊं की तरफ जाने वाले वाहनों को विलासपुर तिराहा ( मु 0 नगर ) एवं नगल इमरती से डायवर्ट किया जायेगा एवं हरिद्वार आने वाले कावडियो के वाहनों को नगला इमरती से डायवर्ट कर बैरागी पार्किंग भेजा जायेगा ।
- बहादराबाद की तरफ से देहरादून , ऋषिकेश एवं पर्वतीय क्षेत्रों जाने वाले वाहनों को ख्याती ढाबा- सलेमपुर बुग्गावाला से बिहारीगढ होते हुये देहरादून की तरफ भेजा जायेगा ।
- बहादराबाद की तरफ से नजीबाबाद की तरफ जाने वाले वाहनो को सिंहद्वार से डायवर्ट कर लक्सर बालावाली होते हुये नजीबाबाद की तरफ भेजा जायेगा ।
- नजीबाबाद की तरफ से देहरादून – ऋषिकेश एवं पर्वतीय क्षेत्रों की तरफ जाने वाले चौपहियां वाहनो को कोटद्वार – पौड़ी श्रीनगर होते हुये भेजा जायेगा ।
- देहरादून की तरफ से दिल्ली जाने वाली सभी चौपहिया वाहनो को नटराज चौक से देहरादून होते हुये दिल्ली भेजा जायेगा ।
- नैपाली फार्म की तरफ से आने वाले चौपहिया वाहनो को यदि रुड़की की तरफ जाना है तो उन्हें दुधाधारी तिराहा से डायवर्ट कर हिलबाईपास की तरफ से भेजा जायेगा ।
- दिनांक 10.07.2023 से नजीबाबाद की तरफ से आने वाली रोड़वेज एवं प्रायवेट बसे एवं ट्रैक्टर ट्राली को नीलधारा एवं गौरीशंकर पार्किंग में पार्क किया जायेगा ।
- दिनांक 10.07.2023 से देहरादून , ऋषिकेश की तरफ से आने वाली रोडवेज बसे एवं प्राईवेट बसो को मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जायेगा ।
- दिनांक 10.07.2023 से दिल्ली की तरफ जाने वाली एवं दिल्ली की तरफ से आने सभी रोडवेज बसे एवं प्राईवेट बसो को ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जायेगा ।
- सभी पार्किंगो में 02-02 शटल टैक्सी संचालित की जायेगी अधिक जानकारी के लिये मो 0 न 0 9012802210 पर सम्पर्क कर सकते है ।
- दिनांक 10.07.2023 से दिनांक 17.07.2023 तक आवश्यक सेवाओ मे प्रयुक्त वाहनो के अतिरिक्त सभी भारी वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
- दिनांक 10.07.2023 से ऋषिकेश की तरफ से आने वाले सभी आटो , विक्रम एवं टैक्सी को सर्वानन्द घाट यू टर्न से वापस भेजा जायेगा ।
- चण्डीचौक में स्थित नबीबाबाद की तरफ जाने वाले आटो विक्रम एवं टैक्सी स्टेण्ड को नीलधारा गौरीशंकर पार्किग से संचालित किया जायेगा ।
- चण्डीचौक में स्थित देहरादून एवं ऋषिकेश की तरफ जाने वाले आटो विक्रम एवं टैक्सी स्टेण्ड को मोतीचूर पार्किग से संचालित किया जायेगा ।
- ज्वालापुर की तरफ से आने वाले सभी आटो , विक्रम एवं ई – रिक्शा को शिवमूर्ति चौक से डायवर्ट कर तुलसी चौक देवपूरा होते हुये वापस भेजा जायेगा ।
- हिलबाईपास की तरफ से आने वाले सभी आटो विक्रम एवं ई – रिक्शा को ब्रहमपुरी तिराहे से डायवर्ट कर वापस भेजा जायेगा । किसी भी चौपहिया वाहन आटो विक्रम एवं ई – रिक्शा को चण्डी चौक से बाल्मिकी चौक की तरफ प्रवेश नही करने दिया जायेगा ।
- शिवमूर्ति चौक से लेकर बाल्मिकी चौक ब्रहमपुरी तिराहा – पोस्ट ओफिस तिहारा ललतारौ पुल एवं हरकी पैड़ी तक पूर्णतः जीरो जोन रहेगा ।
- जगजीतपुर की तरफ से आने वाले आटो विक्रम एवं ई – रिक्शा को सिंहद्वार से डायवर्ट कर वापस भेजा जायेगा ।
- सिंहद्वार तथा शंकराचार्य चौक सर्वानन्द घाट तथा 4.2 तिराहा से चौपहिया एवं तिपहिया वाहनो का शहर के अन्दर प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।