गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान पर दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल से हरिद्वार आने वालों के लिए ट्रैफिक प्लान जारी

Listen to this article

हरिद्वार 29 मई 2023। दिनांक 30/31.05.2023 को गंगा दशहरा/निर्जला एकादशी स्नान पर्व हेतु हरिद्वार शहर क्षेत्र का यातायात प्लान:-

1- दिल्ली- मेरठ- मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट-

दिल्ली- मेरठ- मुजफ्फरनगर- नारसन- मंगलौर- कोर कालेज- ख्याति ढाबा- गुरुकुल कांगडी- शंकराचार्य चौक- हरिद्वार।

पार्किंग (अलकनन्दा- दीनदयाल – पंतद्वीप- चमगादड टापू)

• यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट-

दिल्ली- मेरठ- मुजफ्फरनगर- नारसन- मंगलौर- कोर कालेज- ख्याति ढाबा- गुरुकुल कांगडी- सर्विस लेन- सिंहद्वार – देशरक्षक तिराहा बुढीमाता- श्रीयंत्र पुलिया-

पार्किंग- ( बैरागी कैम्प पार्किंग)

•यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-

दिल्ली- मेरठ- मुजफ्फरनगर- नारसन- मंगलौर – नगलाइमरती – लक्सर- फेरूपुर- जगजीतपुर- एस०एम०तिराहा- शनिचौक- मात्रसदन पुलिया

> पार्किंग- ( बैरागी कैम्प पार्किंग)

2- पंजाब-हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान-

पंजाब/ हरियाणा- सहारनपुर- मण्डावर- भगवानपुर – सालियर- बिजौली चौक- NH 344 होते हुए- नगला इमरती- कोर कालेज- बहादराबाद बाईपास- हरिलोक तिराहा- गुरुकुल कांगडी- हरिद्वार

पार्किंग- (अलकनन्दा- दीनदयाल – पतद्वीप- चमगादड़ टापू)

यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट प्लान-

पंजाब/ हरियाणा- सहारनपुर- मण्डावर- भगवानपुर- सालियर- बिजौली चौक- NH344 होते हुए- नगला इमरती- कोर कालेज- बहादराबाद बाईपास- हरिलोक तिराहा- गुरूकुल कांगड़ी- सर्विस लेन- सिंहद्वार-देशरक्षक तिराहा – बुढीमाता- श्रीयंत्र पुलिया

पार्किंग- ( बैरागी कैम्प पार्किंग)

यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-

पंजाब/ हरियाणा- सहारनपुर- मण्डावर- भगवानपुर- सालियर- बिजौली चौक- NH344 होते हुए- नगलाइमरती- लक्सर- फेरूपुर- जगजीतपुर- एस०एम० तिराहा- शनिचौक- मात्रसदन पुलिया

पार्किंग- (बैरागी कैम्प पार्किंग)

3- नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान-

(छोटे वाहनों के लिए) नजीबाबाद- चिडियापुर- श्यामपुर- चण्डीचौकी- चण्डीचौक

पार्किंग- ( दीनदयाल – पंतद्वीप-चमकादड़ टापू)

(बड़े वाहनों के लिए)- नजीबाबाद- चिडियापुर- श्यामपुर- 4.2 डायवर्ट किया जाएगा

पार्किंग- (गौरीशंकर-नीलधारा)

4- सिडकुल / शिवालिक नगर की ओर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान-

सिडकुल / शिवालिक नगर चौक- भगत सिंह चौक- रानीपुर मोड़- प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग

5- दिल्ली की तरफ NH 334 से बहादराबाद होते हुए आने वाली सभी टूरिस्ट बसों को ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जायेगा।

6- गंगा दशहरा / निर्जला एकादशी स्नान पर्व के दृष्टिगत दिनांक 30.05.2023 समय प्रातः 04:00 बजे से दिनांक 05.06.2023 समय 22:00 बजे तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

error: Content is protected !!