दर्दनाक हादसा, खाई में पिकअप गिरने से तीन बच्चों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

Listen to this article

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रहे दर्दनाक हादसों के बीच एक और बुरी खबर सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीवी जनपद के प्रतापनगर के पुजार गांव के समीप एक पिकअप देर रात अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

जिसमें 3 बच्चों की मौत की सूचना मिल रही है।

स्थानीय ग्रामीणों को इसकी भनक लगते ही उन्होंने पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी एवं उनके साथ मिलकर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू किया गया।

तीनों बच्चों के शव को रेस्क्यू कर लिया गया है और अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में रात में दिक्कत भी आई।

इस भयावह घटना से पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया और घटना के बाद से ही ड्राइवर का पता नहीं लग पाया है।

error: Content is protected !!