ब्रेकिंग : पंतनगर विश्वविद्यालय में छात्रा ने चिकित्सक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तार

Listen to this article

विश्व प्रसिद्ध गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक छात्रा ने चिकित्सक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। जिसमें चिकित्सक की सोमवार को गिरफ्तारी भी हो गई है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( एसएसपी ) टीएस मंजूनाथ ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय में विगत 11 दिसंबर को एक छात्रा के यौन उत्पीड़न की जानकारी सामने आई थी जिसमें पुलिस ने जांच एक महिला पुलिस अधिकारी को सौंपी थी सबसे पहले महिला अधिकारी पीड़िता से मिली थी और मामले की पूरी जानकारी ली जिसके बाद पंतनगर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने तहरीर सौंपी थी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिये तत्काल चार टीमों का गठन कर दिया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिये उत्तर प्रदेश, पौड़ी, नैनीताल व उधम सिंह नगर में टीमों ने तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान आरोपी डा .दुर्गेश को विगत दिवस शाम को पुलिस ने नैनीताल के टांडा बैरियर से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि घटना गत पांच दिसंबर की है पीड़िता विश्वविद्यालय में मौजूद अस्पताल में उपचार कराने के लिये गयी थी। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी चिकित्सक ने उसके साथ अश्लील हरकत की।पीड़िता किसी तरह से आरोपी के चंगुल से बाहर निकली और विश्वविद्यालय से इस मामले की शिकायत की।

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय ने तत्काल आरोपी को पंतनगर से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया ।साथ ही जांच के लिये एक टीम का गठन कर दिया ।हालांकि विवि की ओर से पुलिस को शिकायत नहीं की गयी ।एसएसपी मंजूनाथ ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।पूछताछ में आये तथ्यों के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी ।

error: Content is protected !!