सुनहरी आश्रम में मनाया गया ब्रह्मलीन स्वामी चेतनानंद महाराज का निर्वाण दिवस

Listen to this article

हरिद्वार 10 अक्टूबर 2022। यहां पवित्र पावन मां गंगा भागीरथी के भूपतवाला क्षेत्र स्थित सुनहरी आश्रम में ब्रह्मलीन सदगुरुदेव श्री श्री 1008 स्वामी चेतनानंद जी महाराज का निर्वाण दिवस स्मृति धार्मिक समारोह आश्रम के युवा महन्त मुकेश दास की अध्यक्षता एवं देखरेख में दिनांक 9 अक्टूबर को संपन्न हुआ। वार्षिक समारोह के बारे में जानकारी देते हुए महन्त मुकेशदास ने बताया कि आचार्य श्री 1008 घीसा संतजी महाराज का अमृतवाणी गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ प्रकाश किया गया।

गुरु स्मृति समारोह में श्री गीता संत महामंडल हरिद्वार सहित अखाड़ा परिषद, षड् दर्शन साधु समाज के संत महंत एवं महामंडलेश्वरों ने भाग लिया।

समारोह में सर्वश्री महन्त रवि देव शास्त्री, महन्त कृष्ण स्वरूप महाराज, महन्त सूर्य देव महाराज, महन्त जमुना दास महाराज, महन्त ज्ञानानंद शास्त्री सहित अनेक संत महापुरुषों में अपनी अपनी ओर से गुरु विश्व की समारोह में पहुंचकर अपनी अपनी ओर से भावांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

गुरु स्मृति समारोह में आए हुए सभी संत महापुरुषों का आश्रम पीठाधीश्वर महंत मुकेश दास महाराज ने स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए सभी से आशा व्यक्त की कि मुझ पर और संस्था पर इसी तरह से सभी संत महापुरुष अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखेंगे और मैं भी सदगुरुदेव द्वारा दिखाए गए कर्तव्य निष्ठा के पथ पर चलने का भरपूर प्रयास हमेशा करता रहूंगा। इस अवसर पर रामभज भारद्वाज, मोहनलाल शर्मा, स्वामी कृष्णानंद सरस्वती, स्वामी कृपा दास आदि संत और भक्त मौजूद रहे।

error: Content is protected !!