कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर के पदों पर निकाली भर्तियां । ऐसे करें आवेदन
देहरादून । कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । अभ्यर्थी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से 5 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू की जा चुकी है ।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार , इस प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी पदों पर भर्ती की जाएगी । स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा । यह लिखित परीक्षा नवंबर 2022 में आयोजित किए जाने की संभावना है ।
इस परीक्षा में 200 अंकों के 200 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा ।प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी ।अभ्यर्थी पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 5 सितंबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं ।
हालांकि , ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 6 सितंबर निर्धारित की गई है । बता दें कि , अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा ।अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं ।
एसएससी भर्ती परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां – 20.08.2022 से 05.09.2022
ऑनलाइन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय – 05.09.2022 (2300 बजे तक)
ऑफलाइन चालान के लिए अंतिम तिथि और समय- 05.09.2022 (2300 बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि और समय भुगतान – 06.09.2022 (2300 बजे तक)
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान) – 06.09.2022
सुधार शुल्क के साथ आवेदन में सुधार‟ और ऑनलाइन भुगतान – 07.09.2022 से
कंप्यूटर आधारित परीक्षा – बाद में सूचित किया जाएगा।
आयु सीमा –
स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के लिए 18 से 30 वर्ष और स्टेनोग्राफर ग्रुप डी के लिए 18 से 27 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थी को आवेदन की लास्ट डेट 5 सितंबर 2022 को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित स्किल स्टेनो से डिप्लोमा या कोई कोर्स भी होना चाहिए।
परीक्षा पैटर्न: एसएससी स्टेनोग्राफपर परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है। 1- सामान्य ज्ञान व रीजनिंग, 2- सामान्य जागरूकता और 3- इंग्लिश लैंग्वेज व कम्प्रीहेंशन। पहले भाग की परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी इसके लिए 50 अंक निर्धारित हैं। वहीं दूसरे भाग की परीक्षा की 2 घंटे 40 मिनट तक चलेगी और इसके लिए भी 50 अंक निर्धारित हैं। जबकि तीसरे भाग की परीक्षा 100 अंकों की होगी।