घटना का विवरण :-
दिनांक 09.08.2022 को थाना श्यामपुर पर बादी मोबिन पुत्र नसीम निवासी जापतागंज नजीबाबाद जिला बिजनौर उ ० प्र ० हाल पता ग्राम कटेबह लालढांग थाना श्यामपुर हरिद्वार ने तहरीर दी कि उसको व उसके भाई राजा को चार लोगों ने अन्दरपीली गांव मे कंबाड़ खरीदने के बहाने बुलाकर जंगल में मारपीट कर उसकी बाइक व 10-12 हजार रूपये लूट लिये। तहरीर के आधार पर 04 अज्ञात अभियुक्त गणों के विरुद्ध गु ० अ ० स ० 90/2022 धारा 392 , 323 भादवि पंजीकृत किया गया।
पुलिस कार्यवाही का विवरण :-
दिनदहाड़े सरेआम 14 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के साथ मारपीट कर लूट करने जैसी घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फेल गयी थी घटना को गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ गुलिस अधीक्षक इरिद्वार द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिये गये जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष श्यामपुर द्वारा थाना स्तर पर कई टीमें गठित की गयीं। पुलिस टीम को जंगल का क्षेत्र होने के कारण सीसीटीवी कैमरे न होने कारण घटना स्थल के आसपास की गतिविधियों की जानकारी नहीं मिल पायी जिस पर घटना से दूर लगे इलाकों में भी तमाम सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये एवं लगभग 100 सदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी , आसपास के लगे इलाकों में जैसे नजीबाबाद , बिजनौर कोटद्वार आदि क्षेत्रों में भी सदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए मुलविर मामूर किये गये तथा कई मोबाइल नम्बरो की डिटेल्स खगाली गयी तो एक सदिग्ध नम्बर मिला परन्तु उक्त नम्बर प्रयोग एक बार ही किया गया था तथा वह नम्बर फर्जी ● आईडी पर था जिस कारण वहां से भी सटीक जानकारी नहीं मिल पायी। दिनांक 15.08.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की लालढांग में घटना कारित करने वाले सदिग्ध व्यक्ति आज पुनः हरिद्वार घटना करने के इरादे से आने वाले हैं जिस पर सघन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा लाहपुर के पास चार अभियुक्त गणों को घटना में प्रयुक्त 02 मो 0 सा 0 एंव तीन अवैध तमंचे व 06 जिन्दा कारतूस तथा एक अवैध चाकू के मय लूटे गये 6000 / रूपयो के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गणो की निशानदेही पर • वादी की लूटी गयी मो 0 सा 0 भी बरामद की गयी। अभियुक्त परवेज घटना का मास्टर मांइड है जिसने वादी को लूटने का पूरा प्लान तैयार किया था चूंकि परवेज लालढांग का रहने वाला है तथा वादी की लालढांग में कबाड़ की दुकान है जिसे वह पहले से ही जानता था , परवेज ने अपने साथ अपने सारिक नाम के दोस्त को प्लान के बारे बताया था तथा सारिक द्वारा अपने दो अन्य साथियों हर्ष चौधरी व आशुतोष चौहान को घटना में शामिल किया गया। अभियुक्त परवेज एव सारिक 2013 में बड़ापुर थाना जिला बिजनौर से अपहरण के मामले में एक साथ जेल गये थे तथा दोनो अभी 7-8 महीने पहले ही 8 साल बाद जेल से जमानत पर बाहर आये हैं अभियुक्त परवेज एव सारिक ने बताया है कि बहापुर वाले अपहरण के मामले में हमारा बहुत पैसा कोर्ट कचहरी में खर्च हो गया था तथा हमें और पैसे की जरूरत थी जिस कारण हम लोगों ने मिलकर मोबिन को लूटा था तथा आज भी हम लोग लक्सर के एक व्यापारी को लूटने के इरादे से ही हरिद्वार जा रहे थे।
नाम पता अभियुक्त :-
1- परवेज पुत्र अय्यूब निवासी नेपाली बस्ती लालढांग थाना श्यामपुर हरिद्वार उम्र 28
2- सारिक पुत्र याकूब निवासी मौहल्ला ठठेरोवाला साहनपुर थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उ 0 प्र 0 उम्र 30
3- हर्ष चौधरी पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम रसूलपुरा आवाद थाना हल्दौर जिला बिजनौर उ 0 प्र 0 उम्र 22 वर्ष
4- आशुतोष चौहान पुत्र नरपाल सिंह निवासी ग्राम उभनवाला थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उ ० प्र ० उम्र 24।
बरामदगी माल :-
1- मो 0 सा 0 संख्या UP20AM – 5918 महिन्द्रा सैन्टियूरो।
2- मो ० सा ० संख्या UP20N – 6913 सुपर स्पेलण्डर ( घटना में प्रयुक्त )
3- मो 0 सा 0 DL9SU – 4495 डिस्कवर ( घटना में प्रयुक्त )
4- एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर का , 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के ( अभियुक्त परवेज से बरामद )
5- एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर का , 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के, अभियुक्त हर्ष चौधरी से बरामद )
6- एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर का , 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के ( अभियुक्त सारिक से बरामद )
7. एक अवैध चाकू ( अभियुक्त आशुतोष चौहान से बरामद )
8- कुल 2000 / – रूपये सारिक से बरामद।
9- कुल 1500 / – रूपये परवेज से बरामद।
10- कुल 1500 / – रूपये हर्ष चौधरी से बरामद।
11- कुल 1000 / – रूपये आशुतोष चौहान बरामद।
अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास :-
अभियुक्त परवेज का आपराधिक इतिहास :-
मु ० अ ० स ० 351/2013 धारा 364 ए , 120 बी , 452 , 147 , 148 , 392 भादवि थाना बडापुर जिला बिजनौर उ ० प्र ० 1 . मु ० अ ० सं ० 57/2014 धारा 3/1 गैंगस्टर एक्ट थाना बढापुर जनपद बिजनौर उ ० प्र ० मु ० अ ० स ० 90/2022 धारा 392 , 323, 411, 34 भादवि थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार। मु ० अ ० स ० 93/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार।
अभियुक्त सारिक का आपराधिक इतिहास :-
1- मु ० अ ० स ० 351 / 2013 धारा 364 ए , 120 बी , 452 , 147 , 148 , 392 भादवि थाना बडापुर जिला बिजनौर उ ० प्र ०
2- मु 0 अ 0 सं 0 57/2014 धारा 3/1 गैंगस्टर एक्ट थाना बढापुर जनपद बिजनौर उ ० प्र ०
3- मु ० अ ० स ० 90/2022 धारा 392 , 323, 411, 34 भादवि थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार।
4- मु ० अ ० स ० 94/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार।
अभियुक्त हर्ष चौधरी का आपराधिक इतिहास :-
1- मु ० अ ० स ० 90/2022 धारा 392, 323, 411, 34 भादवि थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार।
2- मु ० अ ० स ० 95 / 2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार।
अभियुक्त आशुतोष का आपराधिक इतिहास :-
मु ० अ ० स ० 90/2022 धारा 392 , 323, 411, 34 भादवि थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार। मु ० अ ० स ० 96/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम :-
1- अनिल चौहान थानाध्यक्ष श्यामपुर
2- बिरेन्द्र सिंह नेगी प्रभारी चौकी लालढांग थाना श्यामपुर
3- चरण सिह प्रभारी चौकी चण्डीघाट थाना श्यामपुर
4- का 0 885 मनमोहन सिह थाना श्यामपुर
5- का 0 593 कृष्ण कुमार थाना श्यामपुर
6- का 0 1570 अजय बिष्ट थाना श्यामपुर
7- का 0 666 धर्मेन्द्र सिह थाना श्यामपुर
8- का 0 1432 राजवीर सिह थाना श्यामपुर
9- का 0 1522 अनिल रावत थाना श्यामपुर
10- का 0 841 रमेश सिह थाना श्यामपुर
11- का ० चा ० मोहन सिह थाना श्यामपुर
12- का 0 वसीम एस ० ओ ० जी ० हरिद्वार
13- का 0 अरूण साईबर सैल हरिद्वार पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15,000 / – रु ० नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है।