हरिद्वार। हरिद्वार में कांवड़ मेला समाप्त हो चुका है तो वहीं दूसरी ओर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जो 24 जुलाई की रात को हरिद्वार की पॉश कॉलोनियों में शुमार बिलकेश्वर कॉलोनी में गुलदार ने देर रात घुसकर कुत्ते पर हमला कर दिया और उसे उठाकर अपने साथ ले गया। आपको बता दें कि यह क्षेत्र राजाजी पार्क से सटा हुआ है और अक्सर यहां पर हाथी और गुलदार घुसपैठ करते रहते हैं। हालांकि दो-तीन दिन पहले ही राजा जी ने इस इलाके में गुलदार और हाथी का अलर्ट जारी किया था और लोगों से रात को अनावश्यक बाहर निकलने के लिए मना किया था। घटना 24 जुलाई की रात को है जैसा की आप वीडियो में भी देख सकते हैं कि कॉलोनी में रात को कुत्ता खड़ा है और अचानक से पीछे से गुलदार आकर तेजी से हमला करता है और कुत्ते को संभलने का भी वक्त नहीं देता।
वहीं इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में और दहशत फैल गई है साथ ही उन्होंने बताया कि कुतिया ने 4-5 बच्चों को जन्म दिया है और भविष्य में भी गुलदार कॉलोनी में आकर हमला कर सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम हरिद्वार वासियों से अपील करते हैं कि यहां से पिल्लों को ले जाए और पाल लें। तो वहीं इस घटना पर राजा जी के रेंजर विजय सैनी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और हमारी टीम रात को मेला हॉस्पिटल से लेकर ऋषिकुल बाईपास तक राउंड पर रहती है। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से गुलदार और हाथी का अलर्ट पहले ही कॉलोनी वासियों को दे दिया गया है और उनसे रात में बाहर ना निकलने की अपील भी की गई है और साथ ही यह भी कहा गया है कि क्षेत्र में अंधेरा ना रखें और लाइट जलाकर रखें क्योंकि जीव जंतु रोशनी में ज्यादातर चहलकदमी नहीं करते हैं। तो दूसरी ओर क्षेत्रवासी प्रशासन से रात में और गश्त बढ़ाने के साथ-साथ जीव जंतुओं से नागरिकों की सुरक्षा की भी गुहार लगा रहे हैं।