दिल्ली। जहां एक और देश में शिवरात्रि का महा पर्व मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी और आज दिल्ली में ईडी फिर एक बार कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है।
ईडी ने सोनिया गांधी को इससे पहले भी बुलाया था जिसमें उनसे कई घंटे पूछताछ हुई थी।
तो वही आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों ने सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया।
जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने संसद भवन से मार्च निकाला तथा वे राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे थे।
लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर रोक दिया। इसके बाद इन नेताओं ने वहां धरना दिया और पुलिस राहुल गांधी,
सांसदों और अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर बस में बैठा कर लें गई।