ब्रेकिंग : मसूरी में पेटीज लेने गए युवक को दुकानदार ने कहासुनी के बाद जमकर पीटा

Listen to this article

मसूरी। मसूरी में देर शाम पर्यटक व दुकानदार के बीच पेटीज के रेट को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद वहां भीड़ इक्ट्ठा हो गई, और दुकानदार सहित आसपास खड़े लोग भी पर्यटक पर टूट पड़े। वहीं आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम को मसूरी के कुलड़ी पुलिस चैकी के समीप एक पर्यटक व दुकानदार के बीच पेटीज के रेट को लेकर कहासुनी हो गई। वहीं देखते ही देखते इन दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि दुकानदार समेत आसपास खड़े लोग भी पर्यटक पर हावी हो गए।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच हो रही हाथापाई को शांत कराया। वहीं इस हाथापाई का वीडियों सीसीटीवी में कैद हो गया।

पुलिस ने बताया कि मसूरी में देर शाम को पर्यटक के साथ मारपीट करने वाले दुकानदारों को कोतवाली लाया गया है, जहां दुकानदार का चालान भी किया गया है।

error: Content is protected !!